बोकारो, नवम्बर 4 -- संकुल स्तरीय बालिका विकास वर्ग प्रतियोगिता जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार में संकुल स्तरीय बालिका विकास वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें संकुल के अंतर्गत आने वाले चार विद्यालय जिसमें अंगवाली, चलकरी बस्ती, संडे बाजार एवं जरीडीह बाजार के लगभग सौ बहनों ने मासिक गीत, भाषण, नित्य रंगोली एवं सलाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। शुरुआत विद्यालय के सचिव समाजसेवी अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, युगल किशोर महतो, राम पुकार राम, लक्ष्मण ठाकुर, पंकज मिश्रा, धीरज पांडे व संकुल संयोजक अमित सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मासिक गीत में जरीडीह बाजार प्रथम, संडे बाजार द्वितीय व चलकरी बस्ती तृतीय, भाषण में जरीडीह बाजार प्रथम, संडे बाजार द्...