पाकुड़, अगस्त 7 -- पाकुड़िया। एसं पाकुड़िया शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अव्वल घोषित होने पर गुरुवार को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि विगत छह अगस्त को पाकुड़ में संकुल स्तरीय 6 विषयों की प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसमें शिशु मंदिर के भैया बहनों ने सभी विषय पर भाग लिए और उत्तीर्ण हुए। संस्कृति बोध परियोजना विषय में बाल वर्ग प्रथम स्थान एवं शिशु वर्ग द्वितीय स्थान, वैदिक गणित विषय में बाल वर्ग प्रथम स्थान एवं शिशु वर्ग भी प्रथम स्थान, संगणक विषय में बाल वर्ग और शिशु वर्ग प्रथम स्थान, अंग्रेजी और संस्कृत विषय में शिशु वर्ग और बाल वर्ग द्वितीय स्थान, विज्ञान में बाल वर्ग और शिशु वर्ग द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आगे विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी भै...