घाटशिला, अगस्त 21 -- घाटशिला, संवाददाता। बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला विद्यालय में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रश्न मंच प्रतियोगिता में साथ विद्यालय के भैया बहनों ने भाग लिया, जिसका विषय था संस्कृति बोध परियोजना। अंग्रेजी एवं संस्कृत विषय पर 96 भैया-बहनों ने इन तीनों विषय में भाग लिया। शिशु वर्ग के अंग्रेजी विषय पर प्रथम स्थान चाकुलिया विद्यालय के पाखी महतो, मनीष दास, रीमा महतो, बाल वर्ग में चाकुलिया संदीप महतो मोहित दास, शुभंकर किशोर वर्ग घाटशिला विद्यालय के वैष्णवी पांडे, दीपिका गिरि, अध्या रानी, संस्कृत विषय के शिशु वर्ग में कोकपाड़ा के विद्यालय के विनय विनायक मदीना, स्वामी राणा, चंदन मदीना बाल वर्ग में विद्यालय के तनुश्री मन्ना, श्रुति सीट, प्रिया नमता, किशोर वर्ग में घाटशिला करुणा पाठक, अंकित चौ...