रांची, अगस्त 4 -- खलारी, प्रतिनिधि। संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा के विद्यार्थियों को सोमवार को विद्यालय में सभा आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। संकुल केंद्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में आयोजित संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पांच विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें एसवीएम करकट्टा के 47 छात्रों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने अलग- अलग विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जो अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लेने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिनगांव खूंटी जाएंगे। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह ने विद्याल...