चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- चक्रधरपुर,संवाददाात। पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में सोमवार को आयोजित संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चाईबासा संकुल के कुल पाँच विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने ज्ञान एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंपरोड चक्रधरपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिशु वर्ग के कंप्यूटर विषय में द्वितीय स्थान एवं अंग्रेजी विषय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आगामी विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्श...