भभुआ, मई 23 -- एथलेटिक्स फुटबॉल वालीबाल ल साइकिल रेस आदि कराई गई प्रतियोगिता मशाल प्रतियोगिता को लेकर शारीरिक शिक्षक किए गए हैं तैनात भभुआ एक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग,खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की निर्देश पर जिले में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता कराई जा रही है प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स फुटबॉल वॉलीबॉल साइकिल रेस आदि के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन मशाल प्रतियोगिता को लेकर कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भेकास पहुंचे जहां खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल को शुरू कराया। उन्होंने बताया कि कबड्डी अंडर 14 बालक वर्ग में उप विजेता मध्य विद्यालय भेकास, विजेता मध्य विद्यालय बहेरी वही बालिका वर्ग में उप विजेता मध्य विद्यालय बहेरी, विजेता मध्य विद्यालय...