जमशेदपुर, अगस्त 18 -- विद्या विकास समिति, झारखंड की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें बागबेड़ा संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए 250 भैया-बहन प्रधानाचार्य और आचार्यों के साथ शामिल हुए। प्रतियोगिता में शिशु, बाल और किशोर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता शिशु, बाल और किशोर वर्ग में संस्कृत, विज्ञान, संगणक, अंग्रेजी, वैदिक गणित तथा संस्कृति बोध परियोजना विषयों पर आयोजित हुई। इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा प्रथम, प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वितीय तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर तृतीय स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को मंच पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सह संकुल प्रमुख रंजय कुमार ...