सीवान, मई 24 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आयोजित मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबड्डी फुटबॉल सहित कई विद्याएं शामिल है। जिसको लेकर जीएम हाइ स्कूल और बड़हरिया बीआरसी परिसर स्थित स्कूल में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें मध्य विद्यालय महबूब छपरा, मध्य विद्यालय भलूआ, सहित अन्य स्कूलों में सबसे अधिक भागीदारी बच्चियों को देखनें को मिला। जिसमें बेहतर खिलाड़ियों का चुनाव किया गया। जो प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यकम में भाग लेंगे। जिसका चयन कर जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय में खेलने का मौका मिलेगा। मौके पर एहसान अहमद, डॉ अमित कुमार, महताब अहमद भोलू, संतोष यादव, शिवबचन यादव, रंगीलाल बैठा, अनिल मिश्र आदि थे। वहीं, बीईओ राजीव पांडेय ने ...