देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया खास स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर के सभागार में शुक्रवार को संकुल स्तरीय शतरंज, कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर ओवर आल चैंपियन रहा। कबड्डी के फाइन में रसड़ा और देवरिया की टीम की भिड़ंत हुई। जिसमें देवरिया ने रसड़ा को 48-45 से हरा खिताब पर कब्जा कर लिया। खो-खो के बालक वर्ग अंडर 14 में देवरिया चैंपियन रहा। शतरंज के अंडर 14 में देवरिया बालक बालिका वर्ग चैंपियन रहा। बालकों के शतरंज के अंडर 17, किशोर वर्ग व अंडर 19 में रसड़ा चैंपियन रहा। बैडमिंटन के बालिका वर्ग के अंडर 14 व अंडर 17 तथा अंडर 19 मे भगिनी निवेदिता विद्या मंदिर की छात्राओं का कब्जा रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवाइटी इंटर कालेज के प्रधानाचा...