पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- पूरनपुर, संवाददाता। संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर में संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिक्षक संतोष कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह व प्रधान सतीश गिरि ने 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता शुरुआत की। इसमें 17 प्राथमिक, 06 उच्च प्राथमिक, 04 कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें 50, 100, 200, 400, 600 मीटर की रिले दौड़, खो-खो, लंबीकूद, ऊंचीकूद, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्राथमिक स्तर की बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः 50 मीटर में लोहरपुरा के आर्यन, भगवंत...