पीलीभीत, सितम्बर 1 -- संकुल स्तरीय संस्कृतिक प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन मोहन सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। इसमें जिले के स्कूलों से आए छात्रों ने बढचढकर प्रतिभाग किया। विजेता छात्रों को पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में जिले के छह स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें संतराम शिशु मंदिर पीलीभीत, मझोला शिशु मंदिर, शिशु मंदिर बीसलपुर, शिशु मंदिर बिलसण्डा, शिशु मंदिर पूरनपुर के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें गीत प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम , आरोही, पलक द्वितीय, रिद्धि तृतीया ने स्थान प्राप्त किया ।कथा - कथन में निधि गंगवार प्रथम, आराध्या शर्मा, धीरज कुमार ने द्वितीय, आदित्य तृतीया ने स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में समृद्धि सरकार ने प्रथम, अंश कुशवाहा द्वितीय, शिवांगी सक्सेना तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रश्न मंच में लव कुश टी...