गंगापार, अगस्त 18 -- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिरांई में संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी संकुल स्तर की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित करके किया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कई टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनल मुकाबला संकुल बहरिया एवं संकुल सिकन्दरा के बीच हुआ। जिसमें सिकन्दरा संकुल विजयी रहा। वहीं बालिका वर्ग में भी सिकन्दरा संकुल ही विजयी रहा। प्रतियोगिता का संचालन व्यायाम शिक्षिका संगीता सिंह ने किया। इनके साथ सुनीता, एवं वरिश्ठ अध्यापक घनश्यामदास रहे। खेल के मुख्य निर्णायक अनुदेशक अमरबहादुर पटेल, श्याम सिंह यादव, रिन्की यादव, सुनील धुरिया के साथ आनन्द यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्...