मुंगेर, मई 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को मध्य विद्यालय अग्रहण में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतिभा खोज मशाल 2024 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन शामपुर थाना के एसआई निर्भय दुबे, मुखिया प्रतिनिधि पंकज किशोर, सरपंच प्रतिनिधि राजेश ठाकुर और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सीआरसी संचालक सुभाष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। खेल प्रतिभा खोज के प्रथम दिन बालक और बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बागेश्वरी, मध्य विद्यालय अग्रहण और मध्य विद्यालय कुराबा के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रेम सखी कुमारी, राजेश कुमार, विवेकानंद गुप्ता, रणधीर कुमार, धीरज कुमार, नव...