बगहा, दिसम्बर 5 -- मैनाटांड़,एक प्रतिनिधि उच्च माध्यमिक विद्यालय इनरवा में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित मेले में कक्षा 1 से 5 के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, नवीन शिक्षण सामग्री और सीखने की क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति से उत्साहित शिक्षकों ने बताया कि टीएलएम के उपयोग से बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ी है। मिशन निपुण का लक्ष्य हर बच्चे को बुनियादी शिक्षा में दक्ष बनाना है।प्रधानाध्यापक श्री राम ने कहा कि यह मेला बच्चों और शिक्षकों, दोनों में नवाचार को प्रोत्साहित करता है। वहीं प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि इस मेले ने साबित किया है कि मैनाटांड़ शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। अंत में सभी विद्यालयों ने ...