बलिया, सितम्बर 17 -- रसड़ा। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला व संस्कृति महोत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 252 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रयोग, गणित प्रयोग, मूर्ति कला प्रदर्शनियां, वैदिक गणित प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, त्वरित भाषण, पत्र वाचन व कथा-कथन प्रतियोगिताएं उनकी रुचि, मेधा, लगन और परिश्रम को उद्घाटित कर रही थीं। प्रतियोगिता के परिणामों में शिशु वर्ग में रसड़ा ने 52 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, बाल वर्ग में रसड़ा ने 62 अंकों के साथ प्रथम स्थान और किशोर वर्ग में देवरिया ने 71 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में भी प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रद...