सीतापुर, जुलाई 27 -- बिसवां, संवाददाता। श्रीराम चंपादेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसवां में विद्या भारती का एक दिवसीय संकुल स्तरीय शिशु भारती छात्र संसद तथा कन्या भारती प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ। इसमें संकुल सीतापुर के 10 विद्यालयों के कुल 106 भैया बहनों तथा 35 प्रधानाचार्य, आचार्य एवं आचार्या ने प्रतिभाग किया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार शुक्ल ने कराया। मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन कुंवर दिव्यकीर्ति ने कहा कि विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं। इस मौके पर प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, रामनिवास सिंह, राजकुमार तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...