पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 'मशाल बीबीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया संकुल से सम्बद्ध विद्यालयों के बच्चों के बीच कई खेल विधाओं का आयोजन 22 से 24 मई तक संकुल संचालिका ममता कुमारी एवं स्कूल समन्वयक प्रणव कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश में किया गया I संकुल अंतर्गत विद्यालयों से चुन कर आए छात्र- छात्राओं के बीच एथलेटिक्स, कबड्डी,फुटबाल आदि खेल विधाओं का आयोजन किया गया। कबड्डी बालिका एवं बालक अंडर 14 में मध्य विद्यालय धांगड़ टोली ने जीत दर्ज की। फुटबॉल बालक अंडर 14 में मध्य विद्यालय माधोपाड़ा विजेता रहा। साइकिलिंग बालक 5 किलोमीटर अंडर 14 में आफ़ताब आलम मध्य विद्यालय माधोपाड़ा ने प्रथम स्थान ,अंशु कुमार मध्य विद्यालय धांगड़ टोली द्वितीय स्थान एवं ...