बांका, मई 25 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि बी एन झा उच्च विद्यालय कमलपुर मे मशाल 2024 अंतर्गत संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन प्रशस्ति पत्र मेडल एवं पुरस्कार वितरण के साथ शनिवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक रामनारायण मंडल, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष दीपक पासवान एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाराहाट सुभाष कुमार सम्मिलित हुए। छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के आगमन पर तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर विद्यालय में स्वागत किया। सीआरसी के समन्वयक उमाकांत कुमार एवं संचालक सह उच्च विद्यालय कमलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल प्रसाद यादव शिक्षक ब्रजेश कुमार महेंद्र दास ने अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का...