लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- 36 वीं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में 14 विद्यालयों के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 व 200 मीटर दौड़, लंबी-ऊंची कूद, गोला व चक्का फेंक जैसी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। ओवरऑल चैंपियनशिप में पं. दीनदयाल सीबीएसई विद्यालय 268 अंकों के साथ प्रथम, पं. दीनदयाल यूपी बोर्ड 218 अंकों के साथ द्वितीय व सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज 157 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि सीए अमित गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन ध्यानचंद जयंती को समर्पित है। विद्यालय प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने कहा कि विद्यालय केवल शैक्षिक प्रगति नहीं बल्क...