मोतिहारी, मई 24 -- कल्याणपुर, निसं । बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के मशाल कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय खेल कूद में प्रतियोगिता का समापन विभन्नि खेलों के आयोजन के साथ हुआ। उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय सिसवा पटना संकुल में आयोजित लंबी कूद बालक वर्ग में हिमांशु उत्क्रमित मध्य वद्यिालय गवन्द्री, द्वितीय आदत्यि मध्य वद्यिालय हाजीपुर, बालिका वर्ग में आरती कुमारी प्रथम स्थान पर रही। साइकिल रेस में प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक वद्यिालय की प्रिया व पूजा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। वहीं कबड्डी की टीम प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय सिसवा पटना के छात्र ने बाजी मारी। मेदन सिरसिया संकुल में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य वद्यिालय गणेश सिरसिया व बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य वद्यिालय मेदन सिरसिया की जीत हुई। बलुआ संकुल मे...