चंदौली, नवम्बर 9 -- चंदौली, संवाददाता। सदर विकासखंड के कांटा न्याय पंचायत की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांटा के खेल मैदान पर हुआ। इसका शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय मिरदासपुर के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह और शशिनंदन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। वही प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग (प्राथमिक स्तर) में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय चक की मोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर की श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में मोनी अव्वल रही। 400 मीटर दौड़ में श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जलालपुर ...