भदोही, अगस्त 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नवोदय विद्यालय मैदान में शनिवार को संकुल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय में संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने को वाराणसी ब संकुल के जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, सोनभद्र, अम्बेडकर नगर, कौशाम्बी, और मेज़बान भदोही के कुल 104 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह छह बजे विद्यालय खेल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। समारोह के मुख्यअतिथि विद्यालय के प्राचार्य डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी रहे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले वाराणसी ब, अंडर 14 अंडर 17 और अंडर 19 के प्रतिभागी शामिल हुए। खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने हुनर और तकनीक के खूब जलवे दिखाए। दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में मौसम के प्रतिकूल होने...