छपरा, मई 24 -- दरियापुर। प्रखंड के दरिहरा प्लस 2 विद्यालय में संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अंडर 12 के फाइनल मुकाबले में झोंवा मध्य विद्यालय की टीम ने दरिहरा प्लस टू विद्यालय की टीम को हराया। अंडर 14 में दरिहरा प्लस टू विद्यालय की टीम ने मध्य विद्यालय दरिहरा की टीम को हराया। इसके पूर्व स्थानीय जिला पार्षद गोलोक बिहारी शरण सिंह ने खेल का उदघाटन किया। साथ ही उन्होंने विजेता टीम को शील्ड व खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। संचालन दरिहरा प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य बालशेखर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...