जहानाबाद, मई 23 -- हुलासगंज, निज संवाददाता संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल2025 में गंगापुर हाई स्कूल के छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता में परचम लहराया। गंगापुर हाई स्कूल के खेल के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में संकुल के अन्य स्कूलों मध्य विद्यालय दावथू एवं मध्य विद्यालय लाट के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। संकुल स्तरीय आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के खेल प्रतियोगिता में गंगापुर हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राओं में बाजी मारी सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया उन्होंने बताया कि संकुल स्तर पर आयोजित इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...