लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार,प्रतिनिधि। गारू प्रखंड में कार्यरत संकुल साधन सेवी संजीव कुमार के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। लातेहार बीआरपी-सीआरपी महासंघ की जिला कमेटी ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया। महासंघ के सदस्यों ने दिवंगत के परिवार को सहयोग देने की पहल की और आर्थिक सहायता के लिए राशि एकत्रित की। इस क्रम में महासंघ की जिला कमेटी के अध्यक्ष कन्हाई अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव निरंजन कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्र ने संजीव कुमार की पत्नी को 71 हजार 200 रु नगद प्रदान किए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि महासंघ का प्रत्येक सदस्य हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर रंजीत पांडेय, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, नवनीत कुमा...