दुमका, सितम्बर 25 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। एकता आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्रथामिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड़ आमगाछी द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन झिकरा पंचायत अंतर्गत बड़ा भालकी हटिया मैदान में किया गया। आयोजित वार्षिक आमसभा के मौके पर मुख्य अतिथि समाज सेवी मुन्नी हांसदा, चरण कुमार, संकुल के अध्यक्ष एलबिना हेंब्रम, सचिव छीता मरांडी, कोषाध्यक्ष उषा टुडू, सीसी परितोष तिवारी एवं एफ टी सी नरेश शाह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर मंच संचालन कर रहे संघ के कोषाध्यक्ष उषा टुडू ने कहा की एकता आजीविका संकुल अमगाछी अंतगर्त 295 आजीविका सखी मंडल में कुल 2950 दीदियां जुडी हुई है। मुख्य अतिथि मुन्नी हांसदा ने कहा कि जेएसएलपीएस सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी दिशा निर्देश के अनुसार योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए...