हमीरपुर, नवम्बर 18 -- भरुआ सुमेरपुर। इंगोहटा न्याय पंचायत के विद्यालयों के शिक्षकों की संकुल शिक्षक बैठक प्राथमिक विद्यालय बिल्हड़ी में आयोजित की गई। बैठक में बोलते हुए एकेडमिक रिसोर्स परसन अकबर अली ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को निपुण प्लस, विद्यालय एप, बच्चों के आंकलन, शिक्षक संदर्शिका प्रयोग, टीएलएम, परख सर्वेक्षण, निपुण लक्ष्य, दक्षताएं एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। एआरपी अभिषेक शुक्ला ने गणित टीएलएम, आंकलन व एनडीएमसी को बताया। बैठक में विभिन्न विषयांतर्गत शिक्षण सामग्री को लक्ष्मी देवी, रीना राठौर, रिचा, प्रीति, किशोर कुमार, कुसुमा, नौशाद खां, बीनू पुरुषोत्तम, गुरमीत कौर, सन्ध्या व राजीव कुमार निगम ने प्रदर्शित कर समझाया। संचालन रणजीत सिंह प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। न्याय पंचायत इंगोहटा के समस्त नामित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

ह...