कन्नौज, दिसम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। रामपुर बैजू संकुल की मासिक शिक्षण संकुल बैठक का आयोजन कंपोजिट विद्यालय छिबरामऊ के परिसर में गरिमापूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नोडल संकुल शशिकांत शुक्ल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ आनंद दुबे मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ आनंद दुबे ने शैक्षिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार तथा सभी विभागीय कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रभावी शिक्षण व्यवस्था के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता अनिवार्य है। इस क्रम में सभी प्रधानाध्यापकों को सपोर्ट किट, सही वेइंग मशीन तथा अन्य निर्धारित सामग्री का तत्काल क्रय करने के सख्त निर्देश दिए गए। बीईओ ने शासन की प्रमुख प्राथमिकता जीरो पॉवर्टी सर्वे (शून्य ...