रामपुर, नवम्बर 19 -- मंगलवार को भोट कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में एआरपी वरूण की अध्यक्षता में न्यायपंचायत स्तरीय मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निपुण आंकलन एवं विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए अब तक किये गए प्रयासों पर चर्चा की गयी।मौजूद शिक्षकों ने विद्यालय शिक्षण-पद्वति में सुधार करने के लिए अपने सुझाव दिये।सीख की विषय वस्तु के अंतर्गत मेरी कक्षा मेरा प्रेरणा चित्र गतिविधि का अभ्यास सभी शिक्षकों द्वारा एक साथ किया गया।स्मार्ट क्लास के प्रयोग पर चर्चा कर निपुण प्लस एवं दीक्षा एप के शत प्रतिशत उपयोग पर जोर दिया गया।अंत में निश्चित समय सीमा के भीतर विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीति बनायी गयी। इस दौरान ताहिर अली, मीनाक्षी शर्मा,संजीना परवीन,विशाली तोमर, आलोक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...