कौशाम्बी, अगस्त 19 -- कड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मीरापुर में रविवार को शहजादपुर संकुल की मासिक शिक्षक संकुल बैठक हुई। इसमें डायट से आए मेंटर देवेंद्र मिश्रा ने शिक्षक और शिक्षामित्रों से कहा कि कक्षा कक्ष में सभी शिक्षक समय सारिणी के अनुसार आवंटित विषयों को बच्चों को निर्धारित मानक के अनुसार पढ़ाना सुनिश्चित करें। सभी कक्षा के पांच बच्चों का प्रतिदिन आकलन करें। नोडल शिक्षक संकुल अखिलेश शुक्ला ने छात्र संख्या बढ़ाने, डिकोडिंग खेल विधियां, अभ्यास संख्या समझ आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही बैठक में एक सीख एक बदलाव, प्राथमिक एवं प्रशंसा सत्र, प्रिंट रिच सामग्री, निपुण तालिका, दीक्षा एप प्रयोग, पी एम विद्या चैनल व यू ट्यूब पर शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श कर विस्तारपूर्वक चर्चा-परिचर्चा कर उस विद्यालय प...