गोंडा, जुलाई 15 -- खोरंहसा। एडी बेसिक व डायट प्राचार्य राम सागरपति त्रिपाठी मंगलवार को झंझरी के काजीदेवर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गांधी ग्राम में आयोजित संकुल बैठक में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षकों को संकुल बैठक आयोजित किये जाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी । एडी ने कहा कि बेसिक स्कूलों से ही पढ़कर अच्छे व बड़े अधिकारी बनकर देश की सेवा किये हैं। उन्होने कहा कि प्रवेश परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा सभी में बेसिक शिक्षा से पढ़े हुए बच्चे शामिल रहे हैं । उन्होंने शिक्षकों से उसी तरह की शिक्षण पद्धति पर काम करने के लिए प्रेरित किया ।प्राचार्य ने अध्यापकों को विभागीय कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। बीईओ झंझरी समय प्रकाश पाठक ने नया नामांकन व स्कूल में बच्चों के ठहराव पर बात की। डीबीटी व आनलाइन सभी प्रकार की पेंडेंसी...