कौशाम्बी, अगस्त 19 -- बीआरसी मंझनपुर के न्याय पंचायत अम्बावा पश्चिम की मासिक शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर में हुई। नोडल प्रकाश पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरुआत की। बैठक को राज्य परियोजना कार्यालय के एजेंडा बिंदु अनुसार संचालित किया गया। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने कहा कि सभी को इस बैठक का सदुपयोग करना चाहिए। शिक्षण में आने वाली चुनौतियों को यहां रखकर उसका समाधान मिलकर ढूंढना चाहिए। एक-दूसरे से सीखते हुए सभी अपने शिक्षण कौशल को निखार सकते है। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने अपने बचपन के अनुभव को बताते हुए कहा कि बच्चों के लिए शिक्षक रोल मॉडल होता है। हमें अपने आचरण व व्यवहार को संयमित रखना चाहिए। बच्चों अभिभावकों व अपने सेवित क्षेत्र...