बिजनौर, अक्टूबर 29 -- शिक्षक संकुल बैठक में गए शिक्षकों के विद्यालय को बंद दर्शाकर खंड शिक्षा अधिकारी ने 18 शिक्षकों का वेतन काटने की संस्तुति कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षकों में रोष व्याप्त है। अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। 24 अक्टूबर को परिषदीय स्कूलों की संकुल बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्राथमिक विद्यालय जसमौरा, कंपोजिट विद्यालय मिर्जापुर एवं नसीबपुर जसमोर जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक विद्यालय समय के उपरांत संकुल बैठक में प्रतिभाग करने के लिए प्राथमिक विद्यालय खेतापुर (बुढ़पुर न्याय पंचायत) एवं कुछ प्राथमिक विद्यालय भाटियाना में गए थे। बताया जाता है कि कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी नहटौर दिनेश कुमार ने नसीबपुर जसमौरा के जूनियर हाईस्कूल, प्रा.वि. जसमौरा, कम्पोजिट स्कूल मिर्जापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल को बंद ...