मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- नगर के शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कॉलेज में संकुल खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन छात्राओं में लंबी और ऊंची कूद में बाजी मारी। मंगलवार को आयोजित संकुल खेलकूद प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग में ऊंची कूद में शंकर सहाय इंटर कॉलेज की स्वाति प्रथम ,मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज की हिमानी द्वितीय ,अनवर इंटर कॉलेज की चंचल तृतीय स्थान पर रही। वहीं ऊंची कूद में मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज की रुचि प्रथम, शंकर सहाय इंटर कॉलेज की स्वाति द्वितीय और अनुज कुमार इंटर कॉलेज की सानिया परवीन तृतीय नंबर पर रही। जूनियर वर्ग में लंबी कूद में मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज की स्वेच्छा प्रथम, डॉक्टर देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज की रेंसी पाल द्वितीय, शंकर सहाय इंटर कॉलेज की शानू तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में डॉक्टर देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज की रेंसी पाल प्...