संभल, सितम्बर 29 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के किसान उपकारक इंटर कॉलेज भवालपुर में सोमवार को तीन दिवसीय असमोली संकुल एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन किसान उपकारक इंटर कॉलेज भवालपुर ने अधिकतर खेलों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। 5000 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में वंदना (किसान उपकारक इंटर कॉलेज), सीनियर बालक वर्ग में सजल (लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी), 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में प्रशांत, 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में आमिर, शॉर्ट पुट जूनियर बालिका वर्ग में हंसिका चौधरी (किसान आदर्श बाल विद्या निकेतन), जूनियर शॉट पुट में प्रिंस (किसान उपकारक इंटर कॉलेज), सीनियर शॉट पुट में मनीष (लिटिल फ्लॉवर्स इंटर कॉलेज), लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में वंश (लिटिल ...