मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- कोटवा। विभागीय नर्दिेशानुसार बुधवार को कोटवा प्रखंड के आठ संकुलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पीबीएल कार्यक्रम के तहत वज्ञिान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पंद्रह में से इन छह चयनित क्लस्टरों के स्कूलों के विज्ञान और गणित के शक्षिकों तथा बड़ी संख्या में वद्यिार्थियों ने मेले में भाग लिया। चंद्रगोकुल हाई स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विमल कुमार भारतेंदु ने कहा कि तेजी से बदलते शैक्षणिक परिवेश में प्रोजेक्ट आधारित शक्षिा बहुत जरूरी है। पीबीएल वद्यिार्थियों को तनाव रहित होकर सीखने की प्रक्रिया से जुड़ने में मदद करता है। जिससे उनमें करके सीखने की प्रवृत्ति, रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समस्या समाधान की क्षमता का विकास होता है। मेले के दौरान प्रखंड तकनीकी टीम के सदस...