बेगुसराय, मई 24 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी तथा बीहट नगर परिषद के सभी 19 संकुलों में मशाल-2024 के तहत हो रहे तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया। कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, साइकलिंग, फुटबॉल के प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विभिन्न संकुलों से खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रखंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 22 से लेकर 24 मई तक सभी संकुलों में एथेलेटिक्स, साइकलिंग, फुटबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें अंतिम दिन प्रथम तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहने वाले प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागी जिला तथा जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्यस्तर पर भाग लेंगे। गढ़हरा (बरौनी) से एस....