लखनऊ, दिसम्बर 14 -- -यह बीमारी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा -शोध को नीदरलैंड के एल्सेवियर और इंडियन हार्ट जर्नल ने दी मान्यता लखनऊ, सुशील सिंह कम उम्र की महिलाओं में उच्च रक्तचाप और धड़कन में कमीं की वजह धमनियों में संकुचन व मोटी होना। यह दिल की महाधमनी समेत सिर, गुर्दा और हाथों तक जाने वाली प्रमुख धमनियां को प्रभावित करती है। इनमें रुकावट रोगियों में दिल, गुर्दा फेल्योर होने के साथ ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा देती है। इस दुर्लभ बीमारी को टाकायासू अर्टेराइटिस (नाड़ी विहीन) रोग कहते हैं। यह पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा मिली है। यह तथ्य पीजीआई में उपचार करा रहे 100 रोगियों पर किये गए शोध में सामने आए हैं। 20 से 35 वर्ष के 30 पुरुष और 70 महिला रोगी कार्डियोलॉजी और इम्यूनोलॉजी विभाग में इलाज ले रहे थे। शोध को नीदरलैंड के ए...