बेगुसराय, मार्च 4 -- बीहट। फुलवड़िया थाना के बरियारपुर ठाकुरबाड़ी से देवघर की यात्रा पर निकले लोगों का स्वागत पिपरादेवस एवं मालती में किया गया। सोनू कुमार, आदित्य कुमार उर्फ बाबू साहेब ने यात्रा में शामिल लोगों के बीच फल व पानी के बोतल का वितरण किया। ठाकुरबाड़ी के महंत दयानंद ने बताया कि रथ के साथ संकीर्तन करते हुए 50 यात्रियों का जत्था देवघर के लिए मंगलवार को ठाकुरबाड़ी परिसर से निकला है। रथ के साथ संकीर्तन करते गये लोग होली के दिन देवघर में जलाभिषेक करेंगे। महंत राजाराम ने बताया कि रात्रि विश्राम के दौरान भी भगवन नाम संकीर्तन जारी रहेगा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...