पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में संकीर्ण सड़के,खराब सड़क एवं अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र का विकास की रफ्तार तो तेज है लेकिन व्यवस्था आज भी पुराने ढर्रे पर ही टिकी है। आबादी और वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश सड़कों पर वाहनों का कब्जा बना रहता है। इससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक जगह से दूसरी जगह जाने में कभी-कभी घंटो समय लग जाता है। नगर निगम क्षेत्र के सबसे अधिक परेशानी शाहपुर कोयल नदी पुल से सद्दीक मंजिल चौक, रेड़मा चौक से कचहरी चौक, पोस्ट ऑफिस जब से जिला स्कूल चौक रोड तक सबसे अधिक परेशानी होती है। कभी-...