फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। संकिसा के बौद्ध मठों और मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी के सामने स्थित हनुमान मंदिर स्थल के विकास को धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। पर्यटन कार्यालय की ओर से संकिसा स्थित बौद्ध मठों में पर्यटक सुविधाओ के निर्माण और विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया था। इस पर 917.06 लाख की धनराशि स्वीकृत हुयी है। जबकि विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने हनुमान मदिर स्थल के पर्यटन विकास को प्रस्ताव दिया था। इसमें शासन की ओर से 84.13 लाख की धनराशि स्वीकूृत की गयी है। राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की ओर से यह कार्य कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...