बहराइच, जून 24 -- बहराइच,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक भवन में अनाधिकृत लोगों से देर रात बाहर से टिफिन मंगाने के आरोप मामले में वर्ष 2020 के एमबीबीएस छात्रों को छात्रावास खाली करने की चेतावनी दी गई है। ऐसा न करने पर स्टाइपेंड बाधित किया जाएगा। इसकी शिकायत छात्रों की ओर से महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग से की है। प्रिंसिपल का कहना है कि संकाय सदस्यों के साथ आए दिन अभद्रता किए जाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत छात्रों के लिए अंदर ही मेस संचालित किया जा रहा है। मेस में तैयार भोजन की खाद्य विभाग की ओर से समय-समय पर सैंपलिंग भी हो रही है। बावजूद वर्ष 2020 के विद्यार्थियों की ओर से बाहरी लोगों से टिफिन मंगाया जा रहा था। काफी संख्या में देर रात तक टिफिन कक्षों में लाने- ले जाने के मामले की जानकारी होने पर प्र...