आजमगढ़, जनवरी 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर के लालडिग्गी रामघाट स्थित श्री बड़ा गणेश मंदिर पर माघी संकष्ठी चौथ के अवसर पर छह जनवरी को विघ्नविनाशक भगवान गणेश का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। गणेश जन्मोत्सव को लेकर मंदिर पर साफ-सफाई, रंग-रोगन के बाद सजावट की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। श्री बड़ा गणेश मंदिर में माघी संकष्टी गणेश चौथ के अवसर पर महाव्रत उत्सव के आयोजन के अवसर पर छह जनवरी को सुबह 10 बजे अभिषेक आरती होगी। तत्पश्चात पूरे दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजन होंगे। रात 8:35 बजे जन्म आरती और रात 10 बजे शयन आरती होगी। मंदिर के महंत राजेश मिश्र ने कहा कि पौराणिक कथाओं की मान्यताओं के अनुसार माघी संकष्टी गणेश चतुर्थी का महत्व 'संकटों को हरने वाली चतुर्थी' के रूप में है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से जी...