रामपुर, अक्टूबर 8 -- राम विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर भाजपा की ओर से भी आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाया जाएगा। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में भाजपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी व्यापारियों और उद्यमियों को जागरूक करेंगे कि वो स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें और जनता के बीच जाकर भी प्रेरित किया जाएगा कि वो अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें। इसके लिए घर-घर संपर्क अभियान भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश को आर्थिक शक्ति बनाने में सभी को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। एक परिवार बनकर हम सभी को प्रधा...