जमशेदपुर, जून 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों और विकास योजनाओं को लेकर सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के गोलमुरी मंडल की ओर से विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन टुइलाडूंगरी स्थित सीपी कबीर क्लब में किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र सिंह उपस्थित थे। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। विशेषकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना और तीन तलाक समाप्ति जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब ...