बुलंदशहर, जून 15 -- । पहासू के श्रीराम पैलेस में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भव्य संकल्प सभा का आयोजन हुआ। ने 11 साल की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।रविवार को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि तथा जिला सह संयोजक अभय गर्ग ने भव्य संकल्प सभा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार को सकुशल 11 साल पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें गरीब-मजदूर तबके के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस दौरान दीपक ऋषि ने कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक पीएम मोदी की सरकार के नेतृत्व में सड़कों का निर्माण हुआ है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लिंक मार्गों को नए बाइपास और एक्सप्रेस वे में तब्दील किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्जव...