हाजीपुर, सितम्बर 2 -- संकल्प सभा की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल ने राजापाकर, संवाद सूत्र। लोक जनशक्ति पार्टी आर के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर के एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित नव संकल्प महासभा कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों बेरई रामपुर रत्नाकर मीरपुर पताढ, नारायणपुर बुजुर्ग.राजापाकर दोनों पंचायत भलुई बखरी बड़ाई बाकरपुर बरियारपुर जाफरपटटीआदि पंचायतों के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया। लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में दर्जनों लोजपा आर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न पंचायतों का सघन दौरा एवं जनसंपर्क अभियान कर घर-घर जाकर लोगों को आगामी 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर के एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित नव संकल्प महासभा कार्यक्रम मे भारी संख...