बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- संकल्प शिविर में 172 लाभुकों को मिले 11.50 करोड़ एलडीएम ने कहा कोई भी कारोबार छोटा या बड़ा नहीं अपनी रुचि के अनुसार करें कारोबार, शुरू करने से पहले बाजार का करें सर्वे जिला उद्योग केंद्र परिसर में लगा संकल्प शिविर, सभी बैंक हुए शामिल 11 और 24 मार्च को भी लगेगा संकल्प ऋण शिविर फोटो : बैंक संकल्प : जिला उद्योग केंद्र परिसर में मंगलवार को संकल्प शिविर में लाभुक को लोन का चेक देते उद्योग महाप्रबंधक बिशेश्वर प्रसाद, एलडीएम श्रीकांत सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला उद्योग केंद्र परिसर में मंगलवार को संकल्प ऋण शिविर में 172 लाभुकों को 11 करोड़ 50 लाख का लोन दिया गया। इसमेंं लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। एलडीएम श्रीकांत सिंह ने कहा कि कोई भी कारोबार छोटा या बड़ा नहीं होता है। लेकिन, अपने कारोबार के चयन म...