रामपुर, जुलाई 21 -- संकल्प शाखा की ओर से तीजोत्सव को लेकर झूला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने मां भारती के समक्ष दीप प्रजवल्लन कर शुभारंभ किया। शाखा अध्यक्ष सीए सजल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में झूला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की रनर अप शुभांगी अग्रवाल और तीज क्वीन करिश्मा चांदीवाला रहीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में सीए काव्या अग्रवाल, सीए अंकुर मदान, वत्सल अग्रवाल, सीए शलभ अग्रवाल, पूनम पाण्डेय, कृति अग्रवाल, हेमा मदान, नेहा मित्तल, रूपल अग्रवाल, कन्नगी गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, अंकिता बंसल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...