हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गुरुवार को ब्लड बैंक में लगाए गए शिविर में 42 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ कर संस्था के अध्यक्ष रविश भटीजा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कार्य है, इससे किसी के जीवन को नया संबल मिलता है। इस दौरान अंकुश डोगरा, चंद्र कोठारी, अंकित महेश्वरी, हितेश भटीजा, सचिन सिंह, सिद्धांत रावत, कपिल पाराशर, शिवकुमार, पंकज कोरी, नागेश तोमर, रवि कुमार, शुभम अग्रवाल, जावेद, रविंद्र नेगी, कुलदीप, मीनाक्षी, सुनील सिंह, शम्मी वालिया, विजय जोशी, कमल पाहवा, विकास गिरा, रोहित, परीक्षित, बबलू, महेंद्र शर्मा, अंकित त्यागी, जगदीश चौधरी, आदित्य खन्ना, आशीष कुमार, राहुल चौहान, सुमित ठाकुर, रिपुल चड्ढा और जितेंद्र सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में हेमंत भाटिया, समर्थ अग्रव...